कटंगी कलार समाज के युवाओं की बैठक आयोजन
बालाघाट/कटंगी- बालाघाट जिले के तहसील कटंगी में कलार समाज के युवाओं द्वारा नवंबर 19 को होटल अनन्या में शनिवार को होने वाली भगवान श्री राज राजेश्वर सहस्त्रबाहु जयंती को मनाने की रूप रेखा कटंगी कलार समाज के युवाओं द्वारा तय की गई जिसमें कटंगी के कलार समाज के युवा तोपेश गोकुलपुरे, नवीन चौकसे, मुकेश चौकसे, राजा चौकसे, बंटी चौकसे, अमित गोकुलपुरे, आयुष चौकसे, अक्षय डहरवाल, अंकित जामुनपने, योगेश चौकसे, विनय ठाकुर, अंकुर जायसवाल, अभय जायसवाल, विकास शिवहरे, अनमोल चौकसे उपस्थित थे।