सहारा कंपनी से 11,79,146 रुपये के चैक वापस
सिवनी- विभिन्न चिटफंड कंपनियों के द्वारा एजेंट के जरिए भोले-भाले लोगों को लूटे जाने की घटनाएं अब लगातार सामने आ रही थी। यही घटनाएं देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रतिक कुमार के द्वारा कंट्रोल रूम में सहारा क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड के 25 पीड़ितों की जमा राशि को 33 चैक के माध्यम से 11,79,146 रुपये वापस दिलाए।