अंतरराज्यीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
थाना प्रभारी ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन
बालाघाट/कटंगी- शहर के सरकारी अस्पताल मैदान में द किंग क्रिकेट क्लब एवं सामुदायिक पुलिसिंग के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार से अंतरराज्यीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ हुआ है. मुख्य अतिथि थाना प्रभारी श्रीनाथ झरवड़े ने रिबन काटकर प्रतियोगिता का शुभांरभ किया। उन्होनें प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए सर्वप्रथम अंतर्राज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए समिति को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निश्चित ही यह प्रतियोगिता क्षेत्र के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी, जहां वे अपनी खेल प्रतिभा का खुलकर प्रदर्शन कर सकते है. उन्होंने कहा कि खेल हमेशा से ही लोगों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता चला आ रहा है और अच्छे खिलाड़ियों की हर जगह पूछ परख होती रही है इसलिए जीवन मे खेल का अलग महत्व है।
इस दौरान म.प्र.श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष मनीष चौकसे, प्रशांत हुमनेकर, पीयूष दीक्षित सहित क्रिकेट खिलाड़ी मौजूद रहे।
आयोजक समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता की शुरुआत में पुलिस और द किंग क्रिकेट क्लब के बीच सद्भावना मैच खेला गया। इस प्रतियोगिता में कुल 25 क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया है। जो आस-पास के ग्रामीण इलाकों के अलावा अन्य बड़े शहरों की है. कन्हैया शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता टीम को 41 हजार रुपये का प्रथम तथा उपविजेता टीम को 21 हजार रुपये का नगद पुरूस्कार प्रदान किया जाएगा. उन्होनें समस्त खेल प्रेमियों से प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचकर खेल का आंनद उठाने की अपील की है।