35 वर्षीय महिला का शव कुएं में तैरता हुआ मिला
बालाघाट/कटंगी- थाना कटंगी अंतर्गत ग्राम पंचायत घुनाडी मैं आज सुबह 7:00 बजे 35 वर्षीय महिला का शव कुएं में तैरता हुआ पाया गया ज्ञात हो कि तिरोडी के पास बड़वानी निवासी बबीता पति हेम कल्याण भालेकर उम्र 35 वर्ष जोकि विगत 2 माह से अपनी मां के यहां मायके में घुनाडी ग्राम में रह रही थी मृतिका के पिताजी के अनुसार मृतिका कुछ दिमागी रूप से विकलांग थी रात में मृतिका ने परिवार के साथ भोजन किया और सुबह उठकर देखा तो अपने बिस्तर पर नहीं थी जिसकी इधर उधर देखरेख की गई है वही मृतिका अपने ही आंगन के कुएं में देखी गई मृतिका के दो बच्चे हैं इसका विवाह 2006 में हुआ था कटंगी पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया वहीं पुलिस द्वारा मृतिका का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया।