1 करोड़ 70 लाख रूपये के साथ 8 आरोपी गिरफ्तार
मुरैना- पुलिस के द्वारा नशा माफिया पर बड़ी कार्यवाही में ट्रक में लोड 845 किलो गांजा कीमत करीबन 1 करोड़ 70 लाख रूपये जप्त मय 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया ।
जप्तशुदा सामग्री
01. एक ट्रक में लोड 845 किलो
कीमत करीबन 1 करोड़ 70 लाख रूपये।
02. एक MP 06 HC 0863 नम्बर का कन्टेनर
कीमत करीब 26 लाख रूपये।
03. एक 315 बोर की रायफल मय 10 जिन्दा राउड कीमत करीब 1.5 लाख रूपये।
04. एक रायल इनफिलड व स्पेलेण्डर मोटर सायकिल कीमत करीब 2.5 लाख रूपये।