महिला जागरूकता अभियान “सम्मान” के अंतर्गत शपथ दिलाई
सिवनी- वर्तमान परिदृश्य में महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा को समाज के केंद्र बिंदु पर लाने के लिए प्रदेश स्तरीय जन-जागरूकता अभियान का प्रारंभ किया जा रहा है। इस अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनवरी 11 को वीडियो कांफेंस के माध्यम से सभी जिला मुख्यालयों पर किया।
इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री पारुल शर्मा ने मकर संक्रांति के अवसर पर लखनवाडा थाना क्षेत्र पर लगभग 10000 लोगों को महिला जागरूकता अभियान “सम्मान” के अंतर्गत शपथ दिलाई।
सम्मान अभियान का उद्देश्य
महिलाओं एवं बच्चों को सुरक्षा के लिए जागरुक करना, आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को सचेत कर हतोत्साहित करना, महिला एवं बच्चों की सुरक्षा में समाज की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना, महिला एवं बच्चों में सुरक्षा का भाव हो। इन सब बातों के लिए उन्हें उनके विरुद्ध होने वाले अपराधों के प्रति सचेत करना व अपराधों की रोकथाम हेतु ध्यान रखने वाली बातों को जन जागरूकता के माध्यम से समझाना है।