अहाता में पुलिस ने चला दी JCB
सिवनी- पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व भू-माफिया के विरुध्द वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को दिए गए है।
निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री पारुल शर्मा द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रांगत दल सागर के पास शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण कर अहाता संचालित करने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कोतवाली को कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया।
थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा संबंधित तहसीलदार से समन्वय स्थापित कर उक्त शासकीय भूमि अवैध कब्जा धारक बिन्द्रो बाई पति फागो कतिया निवासी सिवनी पर स्थित 700 वर्ग फीट जिसका बाजार मूल्य 5 लाख रुपये है के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण को गिरा कर शासकीय भूमि को कब्जे से मुक्त कराया गया।