भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा शौर्य सम्मान कार्यक्रम
अमर जवान ज्योति ट्रॉफी से किया सम्मान
सिवनी- भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा सिवनी द्वारा शौर्य सम्मान कार्यक्रम स्मृति लॉन में आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुश्री पारुल शर्मा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, विशिष्ट अतिथि महादेव नागोतिया नगर निरीक्षक और विनोद पुरोहित भारतीय सेना के सिपाही की अध्यक्षता में भारतीय जीवन बीमा निगम सिवनी के अभिकर्ता साथियों का सम्मान अमर जवान ज्योति ट्रॉफी द्वारा किया गया। इस अवसर पर शाखा सिवनी के शाखा प्रबंधक जीतेंद्र धारसे, अनिल पटेल शाखा प्रबंधक बरघाट, अनुग्रह शुक्ला सहायक शाखा प्रबंधक, मनोज शर्मा सहायक शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा परिवार सिवनी द्वारा सिवनी पुलिस एवं आर्मी के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की गई। सुश्री पारुल शर्मा द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम के द्वारा की जाए जा रहे कार्य की सराहना की साथ ही महादेव नागोरिया द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा कोविड काल में दिए गए क्लेम के भुगतान एवं सेवाओं की तारीफ की गई। इस अवसर पर कोविड गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन किया गया।