सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की खुलेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां
कोरोना काल में एनएसएस मे शिविर में मास्क, सैनिटाइजर तथा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की खुलेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां
बरघाट- एक ओर जहां प्रदेश सरकार बढ़ते हुए कोरोना के चलते लॉकडाउन तथा शिक्षण संस्थाओं को बंद करने का आदेश जारी कर रही है वहीं दूसरी और शासन के नियमों को दरकिनार करते हुए शासकीय महाविद्यालय बरघाट द्वारा ग्राम अतरी में आयोजित एनएसएस शिविर अपनी अनियमितताओं के चलते क्षेत्र में सुर्खियां बटोर रहा है, इस शिविर में मास्क, सैनिटाइजर तथा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।
शिविर में सम्मिलित होने वाले छात्र छात्राओं के अभिभावकों से लिखित स्वीकृति प्राप्त की गई है या नहीं यह तो जांच का विषय है, परंतु छात्रों के इस शिविर में किसी भी महिला अधिकारी के बिना छात्राओं का सम्मिलित होना और रात्रि में विश्राम करना एक गंभीर लापरवाही को जन्म दे रहा है। इस दिनों से लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस के प्रकोप के बाद शिविर लगाकर छात्र छत्राओं को बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग अपनाये बेगैर कार्यक्रम आयोजित करना निश्चित ही परेशानी का सबक बन सकता है, स्थानीय नागरिकों द्वारा घोर लापरवाही के लिए जिम्मेदार कार्यक्रम अधिकारी बसोरी लाल इनवाती के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है तथा इस संबंध में लिखित शिकायत उच्च अधिकारियों को प्रेषित की गई है।
सौरभ सूर्यवंशी की रिपोर्ट