मंत्री कावरे ने ली मण्डल अध्यक्ष और महामंत्री की बैठक
बालाघाट- म.प्र. शासन के राज्यमंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन रामकिशोर ’नानो’ कावरे ने अप्रैल 03 को आवलाझरी स्थित अपने कार्यालय में परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के मण्डल अध्यक्ष एंव महामंत्रियों की बैठक आहूत कर संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा की तथा आगामी अप्रैल 06 को भाजपा स्थापना दिवस कार्यक्रम तथा अंत्योदय समिति गठन 14 अप्रैल आंबेडकर जयंती की तैयारियो पर चर्चा की गई। संगठनात्मक नजरीयें से परसवाड़ा विधानसभा में कार्यक्रम संचालित करना है। मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि संगठन सर्वोपरी है, संगठन कार्यक्रमों से क्रियाशील होता है। पार्टी के आदेशानुसार हमको बेहतर से बेहतर तरिके से कार्यक्रम अपने-अपने मण्डल अंतर्गत करवाने है। प्रत्येक कार्यकर्ता को कार्यक्रमों के माध्यम से क्रियाशील करना है। मैं स्वयं उपरोक्त कार्यक्रमों का फिडबैक लूंगा।